*मा. प्रभारी मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मा. प्रभारी मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश।*
*सेमरा चन्द्रौली में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से किया संवाद।*
*मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से गांव गांव में खोले गए सचिवालय।*
*ग्राम सचिवालय ग्राम सशक्तिकरण की पहचान बनकर उभरे हैं।*
*जल जीवन मिशन योजना का किया निरीक्षण, प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने का दिया निर्देश।*
महराजगंज, 05 अगस्त 2025, जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ द्वारा आज जनपद में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया गया।
मा प्रभारी मंत्री द्वारा सबसे पहले एटीएस सर्वोदय धनेवा धनेई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीसिडको को अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही लघु कमियों को भी दूर करने हेतु निर्देशित किया। मा. प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के माध्यम से शासन को अध्यापकों की नियुक्ति और फर्नीचर आदि की उपलब्धता हेतु पत्र प्रेषित कर दें, ताकि इस शैक्षणिक सत्र में विद्यालय का संचालन शुरू किया जा सके।
उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने परिश्रम से जवाहर नवोदय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्था के छात्र बने हैं। आशा है कि इसी प्रकार परिश्रम करते हुए आप अपने आगामी लक्ष्य को भी पूरा करेंगे। इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री ने नवोदय विद्यालय के प्रांगण में सहजन वाटिका के रोपण का शुभारंभ सहजन का पौधा लगाकर किया। उनके साथ मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, मा. विधायक सदर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सहजन का पौधा लगाया।
मा. प्रभारी मंत्री जी ने पंचायत भवन सेमरा चंद्रौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया और ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ग्राम पंचायत सेमरा चंद्रौली में आवास, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड सहित तमाम योजनाओं की प्रगति काफी संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि पहले सचिवालय का अर्थ दिल्ली या लखनऊ होता था, किंतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से आज गांव-गांव में सचिवालय खोले गए हैं। जहां ग्राम सचिव के माध्यम से ग्रामीणों के सारे काम हो रहे हैं। पहले लोगों को छोटे से छोटे काम के लिए तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। कितने कामों के लिए तो उन्हें लखनऊ तक जाना पड़ता था लेकिन आज स्थिति बदल गई है और ग्राम सचिवालय में लोगों के लगभग सारे काम बिना किसी सिफारिश के हो रहे हैं। ग्राम सचिवालय ग्राम सशक्तिकरण की पहचान बनकर उभरे हैं।
उन्होंने कहा पहले गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सपना थीं। लेकिन आज जगह-जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन का हर एक व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है। साथ ही किसान सम्मन निधि हो, आयुष्मान कार्ड या मुफ्त राशन सभी को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। यह भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के सूत्र वाक्य को चरितार्थ करता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जैसी महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से सरकार प्रत्येक परिवार को 05 लाख का सालाना निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रही है। इस कार्ड के माध्यम से लोग 05 साल तक अपना और अपने परिवारजनों का इलाज करा सकते हैं। इस प्रकार हर व्यक्ति के जेब में सरकार ने 25 लख रुपए उनके स्वास्थ्य के लिए डाल दिया है, जिससे लोगों को काफी सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु लखपति दीदी जैसी योजना को संचालित कर रही है। इन सब प्रयासों का असर अब गांवों में दिख रहा है। गांव अब शहरों को टक्कर दे रहे हैं।
इसके उपरांत उन्होंने सिमर चंदौली में ही जल जीवन मिशन की परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी, पंप हाउस, डिजी सोलर आदि को देखा। उन्होंने संपूर्ण ग्राम पंचायत में पाइपलाइन बिछाये जाने की भी जानकारी ली और प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
