*नौतनवा में रासायनिक खाद को लेकर हुई मारपीट* *साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिरसिया खास* में, खाद के लिए जुटी किसानों की भारी भीड़

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location :*महराजगंज*
Reporter :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 07. August.025*
*नौतनवा में रासायनिक खाद को लेकर हुई मारपीट*
*साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिरसिया खास* में, खाद के लिए जुटी किसानों की भारी भीड़
बारिश के मौसम में भीगते हुए किसान, सुबह से ही बिना कुछ खाए पिए समितियों पर लगा रहे हैं लंबी लाइन
लेकिन खाद नहीं मिलने से किसान, मायूस होकर लौट जा रहे हैं साधन सहकारी समितियों से
धान की फसलों में खाद डालने का उपयुक्त समय चल रहा है, अगर ऐसे में खाद नहीं मिलेगा तो, धान की खेती बर्बाद हो जाएगी
बर्बाद होती धान की खेती बचाने में जुटे हैं किसान
न निजी दुकानों पर मिल रही है खाद, और ना तो समितियों पर समय से वितरण हो रहा है यूरिया और DAP
ऐसे में बेसहारा किसान खाद के लिए दर – दर की ठोकरें खाने को मजबूर है
बृहस्पतिवार को नौतनवा विकास खण्ड के, *साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिरसिया खास* में खाद के लिए जब किसानों की भीड़ जुटी
…तो खाद वितरण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई
दोनों पक्षों की ओर से लात घुसे और लाठियां चलाई गई
मारपीट का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई मुकामी पुलिस ने, व्यवस्था बनाते हुए खाद वितरण कराई

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
