*CBSE रेडियो है, अब ऑन एयर होगी एजुकेशन, घर-घर बजेगी शिक्षा वाणी*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*CBSE रेडियो है, अब ऑन एयर होगी एजुकेशन, घर-घर बजेगी शिक्षा वाणी*
CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अब सिर्फ किताबें या फिर क्लासरूम ही नहीं, बल्कि चलते-फिरते, घूमते-टहलते रेडियो भी आपका साथी बनेगा। आने वाले महीनों में अगर आप रेडियो ऑन करें, तो हो सकता है, आपको सिर्फ अपना पसंदीदा गाना ही नहीं, बल्कि गणित या साइंस का कोई आसान टिप भी सुनने को मिल जाए। CBSE ने अपने स्टूडेंट्स, टीचर्स और यहां तक कि आम लोगों के लिए भी एक दिलचस्प ऑन एयर सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है । CBSE अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है। बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की ओर से की गई हालिया मीटिंग में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है और आने वाले 6 महीनों के दौरान एक्सपर्ट और पार्टनर्स के साथ इस विषय में कई मीटिंग्स की जाएंगी और इसी आधार पर कम्युनिटी रेडियो लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया जाएगा।यह भी तय किया जाएगा कि किन-किन विषयों पर रेडियो कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि CBSE बोर्ड पहले से ही शिक्षा वाणी नाम से ऑनलाइन पॉडकास्ट चलाता है, जिसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 400 से ज्यादा ऑडियो कंटेंट को अब तक अपलोड किया जा चुका है। प्ले स्टोर App की मदद से स्टूडेंट्स शिक्षा वाणी पॉडकास्ट को सुन सकते हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





