*संबंधीत विभागों के साथ उर्वरक उपलब्धता व वितरण की समीक्षा की गई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*संबंधीत विभागों के साथ उर्वरक उपलब्धता व वितरण की समीक्षा की गई।*
महराजगंज।समीक्षा के दौरान पाया गया कि भारत सरकार के आईएफएमएस पोर्टल के अनुसार जनपद में माह जून में कुल 186 तथा माह जुलाई में कुल 261 काश्तकारों द्वारा कई बार पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर 01 एमटी से अधिक (22 बोरी से अधिक) उर्वरक क्रय किया गया।
इसी प्रकार माह जून में 32 व जुलाई में 43 काश्तकारों द्वारा 1.5 एमटी से अधिक (33 बोरी से अधिक) उर्वरक क्रय किया गया।
ऐसे कृषकों की सूची तैयार कर संबंधित तहसील से इस बात की जांच कराई जा रही है कि उनके द्वारा खरीदे गए उर्वरक की मात्रा के अनुपात में कृषि जोत का रकबा है या नहीं। साथ ही उनके द्वारा उर्वरक क्रय का उद्देश्य अवैध भंडारण या अवैध बिक्री तो नहीं था। अपनी कृषि जोत की आवश्यकता से अधिक उर्वरक क्रय करने वालों संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा जिन बिक्री केंद्रों द्वारा ऐसे लोगों को मानक से अधिक उर्वरक बिक्री किया गया है, उनके विरुद्ध भी जांच के उपरांत कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
