*महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के बनगाईं गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब…*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location :*महराजगंज*
Reporter :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 13. August.025*
*महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के
बनगाईं गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब…*
महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज अड्डा बाजार में, 12वी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा – रिया शर्मा का शव मंगलवार की शाम करीब 5 बजे, दुपट्टा के सहारे छत की कुण्डी से लटकता मिला
मृतक छात्रा – रिया शर्मा के पिता श्याम शर्मा सूरत में फर्नीचर मिस्त्री की नौकरी कर रोजी – रोटी की व्यवस्था करते हैं तो मां प्रतिमा शर्मा अपने दो बेटों प्रेम शर्मा और अमन शर्मा के साथ इकलौती बेटी रिया शर्मा की परवरिश करतीं हैं
मृतक छात्रा – रिया शर्मा के छोटे भाई अमन शर्मा के मुताबिक, बहन रिया शर्मा, शाम करीब 4 बजे अपने स्कूल से घर वापस लौटी
शाम करीब साढ़े पांच बजे जब अमन घर में गया तो, घर का कमरा अंदर से लॉक था
उसने कई बार बहन रिया शर्मा को आवाज दे कर बुलाया, लेकिन उसे ना तो कोई जवाब मिला और ना ही कमरे का दरवाजा खुला
थक हार कर अमन जब जंगले से झाक कर कमरे में देखा तो सन्न रह गया
बाहर आकर पड़ोसियों को और अपनी मां प्रतिमा शर्मा को जानकारी दिया
सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पड़ोसियों के मुताबिक रिया हंस मुख स्वभाव की मिलनसार लड़की थी, लेकिन आत्महत्या किन परिस्थितियों में की समझ से बाहर है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
