*महिलाओं ने पुत्रों की दीर्घायु के लिए, रखीं हलषष्ठी व्रत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location :*महराजगंज*
Reporter :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 14.August.025*
*महिलाओं ने पुत्रों की दीर्घायु के लिए, रखीं हलषष्ठी व्रत*
भाद्र पद कृष्ण पक्ष की छठी तिथि को ललही छठ मनाया जाता है।
मान्यता है कि – ललही छठ की व्रत माताओं के करने से, उनके सभी पुत्रों की आयु, यश, मान, सम्मान एवं कृति की वृद्धि होती है।
माताओं ने ललही छठ यानी
हलषष्ठी व्रत की शुरुआत, सुबह महुआ के दातुन से कीं, जितने बच्चे हैं उतनी गांठें कुश को देकर, महुआ के पत्ते पर प्रसाद वितरण कर, हलषष्ठी व्रत की कथा सुनीं
इस खास मौके पर महिलाओं की टोली गांव के कुओं पर, या देवालयों पर इकट्ठा होकर कुश की पूजा अर्चना कीं
जिले के खुटहा बाजार स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सम्मय माता मंदिर में हलषष्ठी व्रती महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाओं ने देवाधिदेव महादेव शिव को जलाभिषेक कर कुश की पूजन अर्चन कर अपने पुत्रों के दीर्घायु जीवन तथा परिवार की खुशहाली के लिए मंगल कामना कीं…..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
