*युग्मन के फलस्वरूप खाली हुए प्राथमिक विद्यालयों मे, आज बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location *महराजगंज*
Reporter :*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
*Date : 14.August.025*
*युग्मन के फलस्वरूप खाली हुए प्राथमिक विद्यालयों मे, आज बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।*
इस मौके पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सदर ब्लॉक के चौपरिया प्राथमिक विद्यालय द्वितीय तथा गौनरिया बाबू में, DM संतोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने,
नवागंतुक बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और माला पहनाकर किया
साथ ही बच्चों के बीच मिष्ठान्न और तिरंगा ध्वज भी वितरित किया
उम्मीद है कि – बाल वाटिकाएं अब प्री नर्सरी शिक्षण का एक बेहतरीन केंद्र बन कर उभरेंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
