*जिले भर में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Location : महराजगंज
UP State head : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
*Date : 17.August.025*
*जिले भर में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम*
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर, श्री राम जानकी एवं लक्ष्मण मंदिर टेढ़वा, खुटहा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले भर की राधा कृष्ण मंदिर के साथ अन्य देवालयों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूम – धाम से मनाया गया
सभी मंदिरों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व इलेक्ट्रिक बल्ब की झालरों से सजाया गया था
हर कोई बेचैन था श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए
सभी मंदिरों में जन्माष्टमी के दिन, श्रीकृष्ण भक्त एवं श्रद्धालु, सुबह से आधी रात तक भजन कीर्तन गाते रहे,
खुटहा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में सुरभि जागरण परिवार महराजगंज के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट, गोरख पांडेय एवं भजन गायिका सुनीता सोनी, श्याम सुंदर चौरसिया तथा हाकिम जी की श्रीकृष्ण भजनों पर श्रोता पूरी रात भजन के सागर में डूबते रहे
गोरख पांडेय के मधुर आवाज में श्रोता इतने मगन हो कर झूमते रहे कि – ऐसा लगा जैसे – वास्तव में यह खुटहा बाजार नहीं बल्कि मथुरा है
गृहस्थ एवं वैष्णव सभी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रख, कान्हा के नाम जप में ध्यान लगाए रहे, और कान्हा का जन्म हुआ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर, अपने श्री कृष्णा से परिवार की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना किए

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
