*जिलाधिकारी के निर्देश पर फुटकर उर्वरक विक्रेता दुकानों पर की गई छापेमारी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 20अगस्त 25 *जिलाधिकारी के निर्देश पर फुटकर उर्वरक विक्रेता दुकानों पर की गई छापेमारी*
*दोषी पाए जाने वाले दो दुकानों को सील करते हुए दो प्रतिष्ठानो को किया गया निलम्बित- जिलाधिकारी ने एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का दिया निर्देश*
मीरजापुर
20 अगस्त 2025- गुणवत्तापूर्ण एंव निर्धारित दर पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने के निमित्त जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के द्वारा तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी सम्बन्धित तहसीलदार एंव विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा पर्यवेक्षीय नियंत्रण हेतु सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (कृषि)/सहकारिता तथा क्षेत्रीय कृषि एंव राजस्व विभाग के कर्मचारियों को न्याय पंचायतवार नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि अपने आंवटित न्याय पंचायत/राजस्व ग्रामों में भ्रमण करते हुए समस्त उर्वरक बिकी केन्द्रों पर निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय सुनिश्चित करेगें। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा चुनार, मड़िहान तथा लालगंज तहसील में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, एंव हलिया में स्थित हलिया सहकारी समिति पर उपस्थित होकर वहाँ उपस्थित किसानों में उर्वरक वितरण कराया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा तहसील लालगंज में स्थित में0 आदर्श कृषि सेवा केन्द्र, मे0 तिवारी खाद भण्डार, में0 शुभम खाद भडार व महोगनी साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी थोक/फुटकर उर्वरक विक्रेता उर्वरको की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण एंव ओवर-रेटिंग/टैगिंग की गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिला कृषि अधिकारी, मीरजापुर द्वारा बताया गया की जनपद में खरीफ सीजन के दृष्टिगत पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, यूरिया की कुल उपलब्धता 7063.00 मीट्रिक टन, डी0ए0पी0 की उपलब्धता 3811.00 मीट्रिक टन, एस0एस0पी0 की उपलब्धता 931.00 मीट्रिक टन तथा, एन0पी0एस0 की उपलब्धता 1775.00 मै0 टन है। जनपद की कुल 86 सहकारी समितियों पर उर्वरक की कोई कमी नहीं है, जनपद के सभी उर्वरक विक्रेता उर्वरक बिकी पर कैश मैमो अनिवार्य रूप से दे व पी0ओ0एस0 मशीन से उर्वरक बिकी से साथ-साथ स्टाक रजिस्टर को भी अपडेट रखे एंव सभी कृषकों को पी0ओ0एस0 मशीन से उनकी जोत के अनुसार उर्वरक वितरण करना सुनिश्चित करें। कृषक भाई सन्तुलित मात्रा में उर्वरको का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरकों का भण्डारण न करें। खरीफ अभियान वर्ष 2025-26 हेतु समस्त प्रकार के गुणवत्तापूर्ण उर्वरक तथा बीजों को उचित दर पर उपलब्ध कराने, उर्वरको के जमाखोरी तथा कालाबाजारी को रोकने के लिये विकास भवन पथरहिया, मीरजापुर स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नम्बर-9305731257 व 9125607088 है, किसान भाई उर्वरक तथा बीज क्रय सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिये प्रातः 10.00 से शाम 5.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
*प्रवर्तन की कृत कार्यवाहीः-*
*प्रवर्तन 1-ओवर-रेटिंग तथा टैगिंग में दोषी पाये जाने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता में0 सिंह फर्टिलाइजर एजेन्सी, सुगापाख, पटेहरा, मीरजापुर का प्रतिष्ठान सील किया गया।*
*2-ओवर-रेटिंग, स्टाक में भिन्नता तथा अभिलेख पूर्ण न होने के कारण उप जिलाधिकारी, लालगंज के निर्देश के कम में फुटकर उर्वरक विक्रेता में0 आदर्श कृषि सेवा केन्द्र, ड्रमण्डगंज, लालगंज, मीरजापुर का प्रतिष्ठान सील किया गया।*
*3-उर्वरक विकय में अनियमितता बरतने पर थोक उर्वरक विक्रेता में0 फर्टिलाइजर ट्रेडर्स, जोगवा माइनर, जमालपुर, मीरजापुर का लाइसेन्स निलम्बित किया गया।*
*4-उर्वरक विकय में अनियमितता बरतने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता में0 सिंह फर्टिलाइजर, जोगवा माइनर, जमालपुर, मीरजापुर का लाइसेन्स निलम्बित किया गया।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
