*रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेंगी नौकरियां*
महराजगंज 21 अगस्त 2025, जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री ईशान प्रकाश द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में *26, 27 एवं 28 अगस्त 2025* रोजगार महाकुंभ/कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इसमें श्रमिक वर्ग कुशल कामगार, अकुशल कामगार भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में रोजगार के पंद्रह हजार से अधिक अवसर मिलेंगे। वहीं आइटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार से अधिक घरेलू नौकरियां दी जाएंगी। उक्त रोजगार महाकुम्भ 2025 के प्रमुख बिन्दु-
1-1,00,000 + अभ्यर्थियों का पंजीकरण अपेक्षित
2-100 + अग्रणी कॉर्पोरेट्स की सहभागिता
3-20,000 + ऑन-स्पॉट साक्षात्कार
4-10,000 + नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की संभावना
5-10,000 + नियुक्त अभ्यर्थियों का निशुल्क ए० आई० प्रशिक्षण
6-25000 + इंटरनेशनल जॉब्स
7- सेक्टर-वार प्रदर्शनी एवं नेटवर्किंग सत्र
8- नीतिगत संवाद, ज्ञान साझा करने के सत्र एवं सहयोग अवसर
9- विगत 8 वर्षों में प्रदेश में हुए इनवेस्टमेट कंपनियों द्वारा रोजगार सृजन
10- प्रदेश की स्टार्टअप योजना के अंतर्गत स्व रोजगार को बढावा
11- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत शिक्षित और कुशल युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए बढ़ावा
12- एक जनपद- एक उत्पाद कार्यकम के विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को छात्रों एवं कुशल युवाओं से जोडकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।
इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपना जॉबसीकर के रूप में पंजीयन कर उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
