*नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने जेल फूंकी, पोखरा, महोतरी और नक्खू से 1600 से ज्यादा कैदी फरार, बिहार-UP बॉर्डर पर अलर्ट*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने जेल फूंकी, पोखरा, महोतरी और नक्खू से 1600 से ज्यादा कैदी फरार, बिहार-UP बॉर्डर पर अलर्ट
नेपाल के महोतरी जिले में देर शाम बड़ी वारदात हुई,जिले के जलेश्वर स्थित जेल ब्रेक हो गया और मौके का फायदा उठाते हुए बंदियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान जेल में मौजूद कुल 577 कैदियों में से 576 कैदी फरार होने में सफल रहे, पोखरा से भी 900 कैदी बंदी जेल से फरार हो गए,जेल में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद पुलिस वाले पीछे हट गए,मौके का फायदा उठाकर सभी 900 कैदी बंदी आराम से निकलने में कामयाब हो गए. काठमांडू के नक्खू जेल से भी कैदियों के बाहर जाने की खबर है,काठमांडू के नक्खू जेल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया, पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने इसी जेल में बंद थे, उनके समर्थकों ने उन्हे घर पहुंचाया, इस घटना के बाद बिहार-यूपी बॉर्डर पर अलर्ट है।
सूत्रों के अनुसार, फरार होते समय कैदी अपने निजी सामान के साथ-साथ जेल का सामान भी उठा ले गए, घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फरार बंदियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
