*बी पैक्स खैराटी के गोदाम में नाले का गंदा पानी घुसा, डीएपी खाद सत्यानाश*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बी पैक्स खैराटी के गोदाम में नाले का गंदा पानी घुसा, डीएपी खाद सत्यानाश*
सतीश त्रिपाठी
नौतनवा। महाराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहुउद्देशीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति खैराटी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जर्जर भवन का कोई पुरसा हाल नहीं है। फिर भी उक्त सहकारी समिति किसानों को समय-समय पर खाद उपलब्ध करा रहा है। ग्राम पंचायत कि जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण उक्त समिति का बहुत ही बुरा हाल है । ठंड के इस मौसम पूरे बरामदे तक लगभग डेढ़ फीट पानी भरा हुआ है। कारण गांव का गंदा पानी का निकास समिति परिसर बना है । नाले की सफाई कभी नहीं कराई जाती। नाले की सफाई न होने की वजह से बीते शुक्रवार की रात को नाला ओवरफ्लो कर गया।और सारा का सारा पानी गोदाम में घुस गया। बताया जाता है कि गोदाम में लगभग 500 बोरी डीएपी रखा गया था। गोदाम में लगभग डेढ़ फुट पानी भर गया। आनन फानन में सचिव वहां पहुंचकर उसकी व्यवस्था अन्यत्र कराया। बताया जाता है कि गंदे नाले का पानी आए दिन समिति परिसर में ही बहता रहता है। इसके लिए सचिव द्वारा कई बार शिकायतें ग्राम प्रधान एवं पंचायत के अधिकारियों को की गई परंतु किसी ने एक नहीं सुनी। उसी का कारण रहा कि आज लगभग सैकड़ो बोरी डीएपी खाद पानी में डूब पड़ा । इस संबंध में सचिव विजय कुमार ने बताया कि जर्जर भवन के संबंध एवं गोदाम के खस्ताहाल के बाबत उच्च अधिकारियों को बहुत पहले अवगत करा दिया गया है। जबकि इस संबंध में समिति के सभापति कृष्ण शंकर सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने कहा कि समिति को अन्यत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है परंतु अभी तक शासन द्वारा कोई भी धन अवमुक्त नहीं हुआ है और न तो इस संबंध में कोई कार्रवाई की गई ।उन्होंने बताया कि यहां पर खाद लाने में भागीरथी प्रयास करना पड़ता है । ट्रक यहां पर पहुंच नहीं पाता । ऐसे में समिति के संचालक मंडल ने प्रस्ताव करके भवन को अन्यत्र निर्मित करने की मांग किया है। इसके संबंध में भूमि प्रबंधक समिति ने भी प्रस्ताव पारित कर जमीन भी आवंटित किया है। परंतु वह भी ठंडे बस्ते में है। उन्होंने मांग किया कि इस समिति की दुर्दशा को सुधारने हेतु जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को कोई विशेष कदम उठाना पड़ेगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





