जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 14 जनवरी 2026, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
आयोजन के दौरान सर्वप्रथम सभागार में 02 मिनट मौन रहकर देश के अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित जिलाधिकारी एसएसबी कमांडेंट, अपर जिलाधिकारी सहित पूर्व सैनिकों का स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने अपनी जवानी तो देश के नाम समर्पित ही किया, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी देशसेवा का काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों का बलिदान सिर्फ अतीत की कहाँनिया नहीं है बल्कि भविष्य की नींव भी है। इस राष्ट्र की अमूल्य स्वतंत्रता, शांति, संप्रभुता के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व सैनिकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। पूर्व सैनिकों के परिवार इस बलिदान गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम पूर्व सैनिकों का ध्यान रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों के अनुभवों का लाभ नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने में लेना चाहता है। इनकी सेवा जिला प्रशासन नागरिक सेवा के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने में उपयोग करना चाहता है, ताकि जनपद में कुशल और मजबूत नागरिक सुरक्षा बल तैयार किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व सैनिकों के शौर्य, बलिदान, त्याग और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु आर्म्ड फोर्सेज वेटरन डे का आयोजन किया जा रहा है। यह दिवस सिर्फ पूर्व सैनिकों के सम्मान का नहीं है, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को परिलक्षित करने का भी माध्यम है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश और समाज आपका चिर ऋणी रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाधिकारी महोदय और जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद रैंक नायक प्रेम बहादुर खत्री, रैंक नायक पूरन बहादुर थापा और रैंक हवलदार प्रदीप कुमार थापा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के नारे के साथ किया गया।
इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट 22वीं वाहिनी शक्ति सिंह ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी कर्नल (रि.) धीरेन्द्र राय, अतरिक्त उपजिलाधिकारी विजय यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री कन्हैया यादव सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





