*नौतनवा तहसील में अधिकारियों के नाक के नीचे शोपीस बना पानी की टंकी व पंप शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे कर्मचारियों के बच्चे*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवा तहसील में अधिकारियों के नाक के नीचे शोपीस बना पानी की टंकी व पंप शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे कर्मचारियों के बच्चे*
नौतनवा महाराजगंज। सरकार जहां शुद्ध पेयजल के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराई है जिससे आम जनता को आसानी से शुद्ध जल उपलब्ध हो सके और आम जनमानस को जल जनित बीमारियों से बचाया जा सके इसकी जिम्मेदारी सरकारी नुमाइंदों को ही दी है लेकिन नौतनवा तहसील में इन्हीं नुमाइंदों के नाक के नीचे ही तहसील परिसर में बना पानी की टंकी व पंप शो पीस बनकर रह गया है और सरकार के यही नुमाइंदे नौतनवा तहसील में शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं । अधिकारियों को तो मिनरल वाटर मिल जाता है लेकिन तहसील के कर्मचारियों के बच्चे या तो हैंड पाइप का पानी पी रहे हैं या खरीद कर पी रहे हैं सवाल यह पैदा होता है कि जब तहसील में बना पानी की टंकी व पंप शो पीस बनकर रह गया है तो ग्रामीण इलाकों व शहरों में बने पानी की टंकी व पंप का क्या हाल होगा इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जल्द ही मैं यहां आया हूं इसकी हमें जानकारी नहीं है यदि खराब है तो उसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





