*जमीन दिलाने के नाम पर सीआरपीएफ जवान के साथ जालसाजी, सीएम से की शिकायत- केस दर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जमीन दिलाने के नाम पर सीआरपीएफ जवान के साथ जालसाजी, सीएम से की शिकायत- केस दर्ज*
वर्ष 2023 में एसएसपी ऑफिस के पास एक चाय की दुकान पर तीनों आरोपी रुपए वापस करने किए लिए मीटिंग रखे और तीन चेक दिए, जो बाउंस कर गया। जवान छः वर्षों से चक्कर काटते काटते जब थक गया तो मुख्यमंत्री से शिकायत की।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान से जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 18.5 लाख रूपए हड़प लिए। लगभग छह वर्षों तक टाल-मटोल करने के बाद जब रुपये वापस नहीं मिले तो जवान ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी। इसके बाद गुलरिहा थाने की पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार गुप्ता सीआरपीएफ में जवान है और केंद्रीय मंत्री पशुपालन एवं मत्स्य पालन उद्योग संजीव बालियान की सुरक्षा में तैनात हैं। जवान 2017 में जमीन ढूंढ रहे थे कि इसी दौरान गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई निवासी खुर्शीद आलम और अर्जुन राय और अभिषेक श्रीवास्तव से मुलाकात हो गई।
तीनों ने जमीन दिलाने की बात कहते हुए महराजगंज के श्यामदेरवा में जमीन दिखाया और साढ़े आठ डिसमिल जमीन का दाम तय कर दिया। खुर्शीद आलम ने शिवपुर सहबाजगंज स्थित एसबीआई बैंक खाते में 8.5 लाख रुपया ले लिए और जब जवान जमीन के बैनामे के लिए खुर्शीद से संपर्क करता तो विवादित जमीन बोलकर टाल मटोल शुरू कर दिया।
दबाव बनाने पर अर्जुन राय ने चिलुआताल क्षेत्र के जीतपुर में जमीन दिलाने के नामपर अपने खाते में 10 लाख और जवान से ले लिए। उसके बाद से जवान ने तीनों लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कई बार कहीं तो उन लोगों ने फिर से हीला हवाली करने लगे तथा ज्यादा दबाव बनाने पर तीनों आरोपी जवान को धमकी देने लगे।
वर्ष 2023 में एसएसपी ऑफिस के पास एक चाय की दुकान पर तीनों रुपए वापस करने की मीटिंग रखे और तीन चेक दिए, जो बाउंस कर गया। जवान छः वर्षों से चक्कर काटते काटते जब थक गया तो मुख्यमंत्री से शिकायत की। गुलरिहा पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की तहरीर पर खुर्शीद आलम, अर्जुन राय और अभिषेक श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 420, 406, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
