*पनियरा में उड़ाई गई चुनाव आचार संहिता की धज्जियां- सड़क पर उतर लोगों ने किया प्रदर्शन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पनियरा में उड़ाई गई चुनाव आचार संहिता की धज्जियां- सड़क पर उतर लोगों ने किया प्रदर्शन*
पनियरा महाराजगंज। मंगलवार को देर शाम पनियरा की सड़कों पर उसे समय लोग भौचक रह गए जब सैकड़ो की संख्या में लोग सड़कों पर निकलकर पैदल नारेबाजी करते हुए थाने पर गए। बताया जा रहा है कि कि मामला हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला संयोजक सतीश सिंह और फर्म मालिक मनीष जायसवाल के बीच 22 मार्च को पनियरा ब्लाक में हुए मारपीट की घटना जिसमें दोनों पक्ष के लोगों के ऊपर पनियरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इससे नाराज व्यापार मंडल तथा भाजपा से जुड़े लोगों कि पहले एक बैठक हुई उसके बाद व्यापारी और भाजपा से जुड़े हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहले एक बैठक हुई है उसके बाद बैठक में शामिल सभी लोग सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ो की संख्या में पनियरा थाने तक गए हैं प्रदर्शन में शामिल लोगों की मांग थी कि मनीष जायसवाल के ऊपर दर्ज मुकदमा समाप्त किया जाए और सतीश सिंह को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी किया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जय जयसवाल, आशीष जायसवाल, मुनीब चौहान, संदीप जयसवाल, राजेश्वर मद्धेशिया, अजय जायसवाल, अमित जायसवाल, अनिल जायसवाल, आकाश जायसवाल, सालिक मद्धेशिया, राजू यादव, संतोष सैनी, दिलीप कसौधन,धर्मेंद्र मौर्य,संतोष मद्धेशिया,प्रेम मद्धेशिया,धर्मेंद्र चौरसिया,ओमप्रकाश कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
