*कांग्रेस ने यूपी के चार प्रत्याशियों का किया ऐलान–सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, गाजियाबाद से डाली शर्मा को टिकट*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कांग्रेस ने यूपी के चार प्रत्याशियों का किया ऐलान–सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, गाजियाबाद से डाली शर्मा को टिकट*
कांग्रेस ने आठवीं लिस्ट जारी की है,यह उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट है, इस बार चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, गाजियाबाद से डाली शर्मा महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी सीतापुर से नकुल दुबे को उम्मीदवार बनाया है, इसके अलावा बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है,अमेठी और रायबरेली पर अभी भी गांधी परिवार के उतारे जाने और चुनाव लड़ने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, इससे पहले कांग्रेस ने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।
यूपी में सपा गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस अब तक 13 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है,जिन सीटों पर नाम का ऐलान होना है,उनमें कांग्रेस की पारिवारिक सीट रायबरेली अमेठी के अलावा प्रयागराज और देवरिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
