*खनुआ/सोनौली–नोमेंस लैंड पर लावारिस हालत में 11 बोरी प्याज पुलिस ने किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खनुआ/सोनौली–नोमेंस लैंड पर लावारिस हालत में 11 बोरी प्याज पुलिस ने किया बरामद*
न्यूज़ एंटी करप्शन भारत
रिपोर्ट/उमेश कुमार मिश्रा
खनुआ महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मुर्गी फार्म के पास सागौन के पेड़ के पास से पुलिस ने लावारिस प्याज बरामद कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया।
नौतनवा क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि खनुआ चौकी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस गश्त पर थी तभी भारत नेपाल सीमा के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मुर्गी फार्म के सागौन के पेड़ के पास प्याज़ मिला लेकिन मौके पर उसका कोई वारिस नहीं मिला। प्याज की गिनती कराई गई तो 11 बोरी प्याज बरामद मिला। बरामद प्याज को अग्रिम कार्रवाई करते हुए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
