*परसामलिक—शनिवार को भाजपा कार्यालय पर किए गए मारपीट के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल– दबंगों के पास कहां से आई पुलिस की लाठी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परसामलिक—शनिवार को भाजपा कार्यालय पर किए गए मारपीट के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल– दबंगों के पास कहां से आई पुलिस की लाठी*
परसा मलिक /महाराजगंज। बीते शनिवार को परसा मलिक थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह के आवास तथा भाजपा की जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर को करीब 12:00 बजे हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच में भले ही सुलह समझौता करा दिया हो लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मलिक थाना क्षेत्र के लुहठहवा निवासी त्रिलोकी पासवान और गोरख के बीच में कई दिनों से एक जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था जिसकी पंचायत सुबह थाने पर नायब दरोगा कमलेश यादव द्वारा बुलाया गया था जिसमें से एक पक्ष से बैजनाथ यादव तथा दूसरे पक्ष से अवधेश सिंह गए हुए थे लेकिन विवाद पंचायतन निस्तारित नहीं हो सका, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण की बात कही गई,इस पर अवधेश सिंह थाने से अपने घर जनसंपर्क कार्यालय पर बैठ गए कुछ देरी के बाद ही बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव, दीपेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, शिवकुमार यादव, शाहिद, करीब एक दर्जन से अधिक लोग हाथ में लाठी डंडा लिए भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंच गए और घर और कार्यालय में घुसकर बुरी तरह से अवधेश सिंह और उनके परिवार की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाने से महल 50 मीटर की दूरी पर हो रहे मारपीट के समय ही परसा मलिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्ष को पकड़ कर थाने पर ले गयी।देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच में सुलह-समझौता करा दिया। लेकिन भाजपा उपाध्यक्ष अवधेश सिंह को और उन्हीं के गांव के निवासी अखिलेश पासवान के साथ धारा 107,116,151 में चालान कर दिया गया। प्रधान बैजनाथ यादव तथा उसके परिवार के लोगों को थाने से घर भेज दिया गया। इस संबंध में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमको उस आदमी के साथ धारा 151 में चालान किया गया जिससे उस घटना से कोई वास्ता सरोकार नहीं था। बैजनाथ पक्ष के लोग थाने से पुलिस की लाठी लेकर के आए थे,जिसको राहगीर और ग्रामीणों द्वारा महेंद्र पक्ष के लोगों के हाथ से छिन गया था, जो आज भी मौजूद है, आखिर पुलिस की लाठी इन लोगों के हाथ में कहां से आई या एक बड़ा प्रश्न है। इसकी शिकायत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी से मिलकर किया है,और उन्होंने पूरे घटना की निष्पक्ष जांच की मांग किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space