*नौतनवां—10 बोरी प्याज के साथ दो नफर गिरफ्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवां—10 बोरी प्याज के साथ दो नफर गिरफ्तार*
रिपोर्ट /उमेश कुमार मिश्रा
महराजगंज। जनपद महाराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती थानो को तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिया गया है । वहीं
थाना नौतनवा पुलिस द्वारा गैस गोदाम के पास से नेपाल वाले रास्ते पर मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हुई छापामारी के दौरान 10 बोरी प्याज, 02 अदद नेपाली मोटरसाइकिल, के साथ 02 नफर अभियुक्त को
धारा 113 कस्टम अधि0 के तहत बरामद कर अग्रिम विधिक
कार्यवाही की गयी।
गोदाम के पास से
10 बोरी प्याज नजायज, 02 अदद मोटरसाइकिल नेपाली संख्या – लु0-1-प-9599 व लु 34 प.9509
1-देवेन्द्र नाउ पुत्र परशुराम नाऊ नि0 दोगहरी वार्ड नं0 10 थाना भैरहवा जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल
2-विकाश अग्रहरी S/O कैलाश अग्रहरी नि० सिदार्थ नगर पालिका वार्ड नं0 03 थाना भैरहवा जिला रुपनदेही राष्ट्र
नेपाल उम्र 26 वर्ष को
गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस का विवरण-
1- उ0नि0 योगेन्द्र कुमार,
2-का0 राजन यादव,
3-का0 शंकर दयाल, थाना नौतनवा रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space