*कौन है आई एस आई हैंडलर सलीम सोनौली से इसके क्या है कनेक्शन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कौन है आई एस आई हैंडलर सलीम सोनौली से इसके क्या है कनेक्शन*
सोनौली /महाराजगंज। मंगलवार को नेपाल के सोनौली सीमा से हिजबुल आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद प्रकाश में आए आइ एस आई एजेंट सलीम पर सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें टिक गई है । आसपास के इलाकों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है सलीम कौन है सोनौली और शेख फरेंदा गांव से इनके क्या कनेक्शन है। पुलिस और खुफिया एजेंशिया कनेक्शन खोजने में जुट गई है।फिलहाल जो भी हो यह तो तय हो गया है कि भारत और नेपाल की सीमा पर आइ एस आई ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है उनकी जड़ कहीं न कहीं भारत नेपाल के सरहदी इलाकों में मजबूत हो चुकी हैं। जो बड़ी आसानी से ही फर्जी नाम से आधार कार्ड बनवाकर बड़ी ही सुगमता से उनको उपलब्ध कराकर भारत की सीमा में प्रवेश करा रहे हैं। मंगलवार को पकड़े गए आतंकवादियों के खुलासों के बाद से भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space