*नौतनवां—एक तरफ भाजपा नेता का दाह संस्कार- तो दूसरी तरफ विरोधी ले रहे थे भाजपा की सदस्यता*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवां—एक तरफ भाजपा नेता का दाह संस्कार- तो दूसरी तरफ विरोधी ले रहे थे भाजपा की सदस्यता*
एक तरफ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता सीताराम लोहिया का नौतनवा के दोमुहान घाट पर दाह-संस्कार हो रहा था तो दूसरी तरफ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान भाजपा के जिला कार्यालय पर समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे।सर्व विदित है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम लोहिया भारतीय जनता पार्टी में जन संघ के समय से जुड़े थे उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में बिता दिया एक बार भारतीय जनता पार्टी ने नौतनवा नगर पालिका से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था । जिसमें उनको जीत मिली थी और नगर पालिका के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उनके अलावा जिसको भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया चुनाव नहीं जीत सका । और तीन बार लगातार कभी सपा तो कभी निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री अमरमणि के चेहरे पर चुनाव लड़े मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। हमेशा स्वर्गीय सीताराम लोहिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान के विरोध में मंचों से अपनी आवाज बुलंद करते रहे। ऐसे कट्टर हिंदूवादी नेता व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय सीताराम लोहिया का अचानक हृदय गति रुक जाने से शनिवार की रात उनकी मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु की खबर जैसे ही सार्वजनिक हुई नौतनवा में शोक की लहर दौड़ गई। हिंदूवादी नेता को चाहने वाले लोगों का उनके घर पर ताता लग गया हर कोई हतप्रभ था। कि स्वर्गीय सीताराम लोहिया शनिवार तक सबके बीच में रहे और अचानक एक कट्टरवादी हिंदू नेता हम लोगों के बीच से यह दुनिया छोड़ कर चले गए ।किसी को विश्वास नहीं हो रहा था फिलहाल होने को कौन टाल सकता है। रविवार को दिन में 10:30 बजे उनके नौतनवा स्थित आवास से उनकी शव यात्रा प्रारंभ हुई ।जिसमें नगर के स्थानीय हिंदूवादी नेता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में उनकी शव यात्रा में शामिल हुए और 12:00 बजे दिन में नौतनवा डंडा नदी के दोमुहान घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ ।उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी ।पूरा नौतनवा नगर शोक में डूबा हुआ था। उनके परिजनों से मिलकर लोग अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ नौतनवा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद कलीम गुड्डू खान जो स्वर्गीय लोहिया के धुर विरोधी रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर अपने समर्थकों के भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण कर माला पहन रहे थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
