*कोल्हुई==तहसीलदार क़े नेतृत्व मे भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज मे बच्चों ने निकली रैली…मजबूत लोकतंत्र क़े लिए जागरूक मतदाता महत्वपूर्ण… तहसीलदार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोल्हुई==तहसीलदार क़े नेतृत्व मे भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज मे बच्चों ने निकली रैली…मजबूत लोकतंत्र क़े लिए जागरूक मतदाता महत्वपूर्ण… तहसीलदार*
लक्ष्मीपुर
क्षेत्र क़े भागीरथी की कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को तहसीलदार नौतनवा पंकज शाही के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने वोट के अधिकार के बारे में सबको जागरूक किया गया
इस दौरान नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि एक स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है अपने-अपने घरों में जाकर मतदान के महत्व को बताएं एक अच्छे और स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि का चुनाव करें मतदान प्रतिशत अधिक होने पर लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी
इस दौरान रेली में कॉलेज के प्रबंधक संजीव राय, शत्रुघ्न राय प्रधानाचार्य,मनोज कनौजिया देवेंद्र पाठक समेत सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
