*कोल्हूई==अचानक लगी आग से करीब पांच गावों की सात सौ एकड गेहूं की फसल जलकर राख*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोल्हूई==अचानक लगी आग से करीब पांच गावों की सात सौ एकड गेहूं की फसल जलकर राख*
कोल्हुई महराजगंज
बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम हरैया पंडित, शिकार गढ,बाधा,लालपुर, बेलौही, सोनचिरैया में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिसमें सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गयी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। आसपास के अनेक गांवों के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।लोग काफी परेशान हैं। फायर ब्रिगेड को फ़ोन मिलाया जा रहा है, लेकिन फोन नही लग रहा है।आग की विभीषिका से लोगों में अफरातफरी मच गयी है।
किसानों में इस नुकसान से नाराज़ होकर प्रशाशन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि हर थाने पर फायर ब्रिगेड की एक एक गाडियां उपलब्ध हो जाय तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता है। और संभावित नुकसान से बचा जा सकता है। जबकि कोल्हुई थाने के सेट फायर ब्रिगेड की जमीन भी है किन कारणों से फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं जिसका खामियाजा किसान को भुगुताना पड़ रहा है जो भविष्य की गोद में खिलता दिख रहा है। कोल्हुई के पूर्व प्रधान मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडेय, पूर्व उप प्रमुख चुन्ना खान, दीपक पांडेय, सुनील राय, महेंद्र राय, जितेंद्र राय, विकास उपाध्याय, ताई जायसवाल, रफीक अहमद, अरुण राय, प्रदीप पांडेय, मनोज कुमार राय, बिल्लू सिंह, पंकज सिंह, भाई उपेंद्र सिंह, दिनेश मिश्र, रामकेश प्रजापति, कुंज बिहारी ,पीर मोहम्मद, आदि लोगो ने दुख जताते हुए प्रशासन से अविलंब अहैतुक सहायता दिलाने की मांग की है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





