*नौतनवां-महाराजगंज-एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की सम्पत्ति कुर्क—मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवां-महाराजगंज-एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की सम्पत्ति कुर्क—मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात*
महाराजगंज। एमपी एमएलए कोर्ट बस्ती के आदेश पर बाहुबली पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की नौतनवा स्थित उनकी संपत्ति शनिवार को कुर्क कर दी गई श्री अमरमणि त्रिपाठी बस्ती के व्यवसाई के पुत्र राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में अभियुक्त हैं काफी समय से कोर्ट में पेश न होने के कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था उसके बाद भी अमरमणि त्रिपाठी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट बस्ती ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ अमरमणि ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल किया था परंतु वहां से भी उनकी अपील खारिज हो गई कोर्ट के आदेश के क्रम में बस्ती जिला प्रशासन की तरफ से कुर्की आदेश लेकर शनिवार को बस्ती सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय नौतनवा पहुंचे और उप जिलाधिकारी नंदन कुमार मौर्य नौतनवा क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव तथा नगर पालिका के कर्मचारी बिंदु सिंह व प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज राय प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष प्रभारी निरीक्षक परसा मलिक प्रिंस कुमार प्रभारी निरीक्षक बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह सहित भारी संख्या पुलिस बल लेकर नौतनवा स्थित अमरमणि त्रिपाठी के आवास पर पहुंचे और नियमानुसार डुग्गी मुनादी करवा कर कुर्की की कार्रवाई पूर्ण करते हुए उनके तीन कमरे को सील कर दिया।कुर्की के समय सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में फोर्स तैनात रही। कुर्की के समय तैयार किए गए फर्द काम पर गवाह के रूप में मौके पर मौजूद बशीर अहमद तथा धनंजय पाण्डेय ने हस्ताक्षर बनाया।
कुर्की के समय पूर्व केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी नौतनवा में मौजूद रहे
एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर जिस समय बाहुबली पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी उस समय केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी नौतनवा में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद रहे। नौतनवा में उनकी मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
अमरमणि के समर्थको के चेहरे पर दिख रहा था आक्रोश
अमरमणि के संपत्ति के कुर्की के समय काफी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचे हुए थे उनके आवास के बाहर दूर से खड़ा होकर कुर्की की कार्रवाई का नजारा देख रहे थे उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा था।
नौतनवां महाराजगंज उत्तर प्रदेश से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
