*नौतनवा =कोटेदार ने कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर नहीं दिया राशन—एसडीएम से शिकायत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवा =कोटेदार ने कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर नहीं दिया राशन—एसडीएम से शिकायत*
नौतनवा—महाराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब बुधवार को राशन लेने के लिए कार्ड धारक कोटेदार के वहां पहुंचे और कोटेदार ने राशन का तौल कराकर कार्ड धारकों से अंगूठा निशान लगवाया उन्हें पर्ची भी दे दिया लेकिन राशन नहीं दिया। और कार्ड धारकों से राशन लेने के लिए दूसरे दिन आने के लिए कहा। कोटेदार की बात सुनते ही कार्ड धारक हैरान हो गए। इस बात को लेकर कोटेदार तथा कार्ड धारकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। किसी ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान रमाशंकर उर्फ राजन को दे दी । ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को फोन कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामला संज्ञान में आते ही उप जिला अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को फोन कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक नौतनवा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिली है । इसकी जांच की जाएगी जांच में शिकायत सही पाई गई तो कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
