*ठुठीबारी–नेपाल भेजा जा रहा तस्करी का अवैध गेहूँ बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ठुठीबारी–नेपाल भेजा जा रहा तस्करी का अवैध गेहूँ बरामद*
महराजगंज
भारत नेपाल सरहद पर चौकसी बढ़ने के बाद भी गेहूं चावल का काला धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर भारत से सस्ते दामों पर गेहूं और चावल की खरीदारी कर अवैध तरीके से नेपाल लाकर मोटी रकम कमा रहे है। सुरक्षा एजेंसियां माल बरामद करने के साथ ही मौके से कैयरिंग करने वाले लोगों को तो पकड़ लेती है। लेकिन तस्करी के मुख्य सरगना उनके हाथ नहीं लगते है। यही कारण है की सरहद पर गेहूं चावल की बरामदगी के बाद भी इसकी तस्करी नहीं रुक रही है। शनिवार को बीओपी ठुठीवारी की टीम को मुखबिर की सूचना पर सरहद के पिलर संख्या 507 /12 से सटे पड़ियांताल गांव के पास से अवैध ट्राली पर लदी ओवरलोड गेहूं को एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ठुठीवारी के जवान बॉर्डर गस्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि भारत से नेपाल अवैध ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं जाने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरलोड गेहूं आते हुए दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोकने का इशारा किया। तो ड्राइवर ट्राली छोड़ ट्रैक्टर लेकर नेपाल भागने में सफल हो गया। जवानों ने ट्राली पर लदी अवैध गेहूं बरामद कर लिया। ट्राली को कब्जे में लेकर जांच किया तो बोरियों में अवैध गेहूं मिला। जिसे जवानों ने कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
