*एनएच 24 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एनएच 24 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*
महराजगंज
जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में एनएच-24 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रगति की समीक्षा एनएचएआई और भूमि अध्यापित विभाग के साथ की।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, प्रतिकर वितरण, अर्जन क्षेत्र में स्थित विद्युत पोल को हटाए जाने, अर्जन क्षेत्र में स्थित वृक्षों को हटाए जाने और विद्यालय आदि सरकारी संपत्तियों के निस्तारण की जानकारी ली।
जिलाधिकारी महोदय ने भूमि अधिग्रहण हेतु भूमि का सर्वे 26 मई पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ घरों एवं अन्य संरचनाओं का मूल्यांकन कर अंतिम अवार्ड जारी करने का कार्य 04 मई तक पूरा करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी और भूमि अध्यापित विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में मुआवजा दे दिया जा रहा है, उसमे तत्काल ध्वस्तीकरण का कार्य कराते हुए भूमि एनएचएआई को हैंडओवर कर दें।
जिलाधिकारी महोदय ने एनएचएआई और कार्यदाई संस्था पीएनसी को राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिला अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन मोहन वर्मा और एनएचएआई के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
