*महराजगंज, 22 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चिकित्सीय तैयारियों और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह अप्रैल के संदर्भ में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज, 22 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चिकित्सीय तैयारियों और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह अप्रैल के संदर्भ में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।*
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों द्वारा सभी चिकित्सा अधीक्षकों से माह अप्रैल में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के विषय में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान के संदर्भ में ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के शत–प्रतिशत सत्रों को माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आभा आईडी निर्माण की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी एमओआईसी को आभा आईडी के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी एमओआईसी को अपने ब्लॉक के प्रमुख समस्याओं को चिन्हित करते हुए लक्षित ढंग से निस्तारित करें। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण में हेडकाउंट सर्वे को व्यवस्थित ढंग से करवाते हुए पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्क संचालित करने हेतु सभी एमओआईसी को निर्देशित किया।
बैठक में सीएचओ की कम उपस्थिति का मुद्दा उठने पर जिलाधिकारी महोदय ने नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही ई–संजीवनी द्वारा टेली कंसलटेंसी के माध्यम से इलाज में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर महराजगंज, मिठौरा, सिसवा और धानी के बीसीपीएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सुअर पालकों को संवेदित करने में प्रगति खराब होने पर मिठौरा और लक्ष्मीपुर के पशु चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त एडीपीआरओ के बैठक में उपस्थित न रहने पर उन्हें भी स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, समस्त ईओ, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी व मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी वार्डों, गांवों व विद्यालयों में झाड़ियों की कटाई, फागिंग व दवाओं का छिड़काव और साफ सफाई को सुनिश्चित करें। जेई/एईएस के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ-सफाई व टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय में लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आवश्यक मेडिकल किट, आवश्यक दवा, एंटी वेनम सहित विभिन्न दवाओं की उपलब्धता स्टॉक में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी का महीना होने के नाते इस संदर्भ में विशेष तैयारी करने और गर्मी से उत्पन्न समस्याओं हेतु आवश्यक दवाओं को भी मेडिकल किट में शामिल करें। उन्होंने मतदान दिवस और पूर्व मतदान दिवस पर सभी जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक नोडल चिकित्साधिकारी और एक पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएमओ को निर्देश का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी मतदेय स्थलों पर मतदान दिवस पर एक मेडिकल हेल्प डेस्क भी स्थापित करने हेतु निर्देशित किया
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ राकेश कुमार सहित सभी एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
