*नौतनवां—-रात में दबंगों द्वारा गेट तोड़े जाने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज–एक गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवां—-रात में दबंगों द्वारा गेट तोड़े जाने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज–एक गिरफ्तार*
नौतनवा महाराजगंज। सोमवार की रात उस समय मोहल्ले के लोग चकित रह गए जब अचानक पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए नौतनवा नगर पालिका के सरोजिनी नगर मोहल्ले में सायरन बजाते हुए मोहल्ले में पहुंच गई। लोग मामला समझ पाते कि उसके पहले पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए। कुछ देरी के बाद मामला समझ में आया तो मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली जानकारी के अनुसार नौतनवा नगर पालिका के सरोजिनी नगर मोहल्ले में सुभाष पटेल के मकान के सामने लगे गेट को बीती रात दबंगों द्वारा उसे तोड़कर गिरा दिया गया उस समय सुभाष पटेल का परिवार सो रहा था लेकिन खट खट की आवाज सुनते ही पूरा परिवार जग गया बाहर जाकर देखा तो दबंगों द्वारा उनकी गेट के पिलर पर हथौड़ा चलाया जा रहा था। सुभाष पटेल ने इसकी जानकारी तत्काल थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय व क्षेत्राधिकार नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा को दी। थोड़ी ही देर में डायल 112 नंबर पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर सायरन बजाते पहुंच गई पुलिस को देखते ही हथोड़ा बजा रहे दबंग वहां से भाग निकले लेकिन मौके पर संजय नायक नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में नौतनवा पुलिस ने सुभाष पटेल की तहरीर पर संजय नायक मनजीत नायक तथा नाथू नायक के खिलाफ धारा 427 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर संजय नायक को चालान कर दिया इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि गेट तोड़ने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संजय नायक को चालान कर दिया गया है।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
