*देश में हर रोज 6 हजार उड़ाने आसमान में होती हैं–भारत में प्रतिदिन 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*देश में हर रोज 6 हजार उड़ाने आसमान में होती हैं–भारत में प्रतिदिन 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं*
देश में हर रोज 6 हजार उड़ाने आसमान में होती हैं, भारत में प्रतिदिन 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं. 3,061 प्रस्थान उड़ानें और 3,058 आगमन उड़ानें. इसमें देशी और विदेशी दोनों उड़ानें शामिल हैं. भारत में पिछले साल रोज औसतन 2,891 उड़ानें आसमान में रहीं. अमेरिका में हर दिन 42,000 विमान उड़ान भरते हैं, जिनमें से किसी भी समय 5,000 विमान आसमान में होते हैं. टकराव के बिना कई आगमन, प्रस्थान और उड़ानों का समन्वय करने के लिए कुशल योजना की आवश्यकता होती है, खासकर जब बात आती है कि विमान कितनी ऊंचाई पर उड़ते हैं. क्या आपको मालूम है कि विमान आमतौर पर धरती से 9 से 12 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं. ये इतनी ऊंचाई पर क्यों उड़ते हैं. दुनियाभर में हर दिन लगभग 100,000 उड़ानें उड़ान भरती और उतरती हैं, जिनमें यात्री, मालवाहक और सैन्य विमान शामिल हैं. अकेले यात्री उड़ानों में प्रति दिन 90,000 से अधिक उड़ानें होती हैं. विमान आमतौर पर 31,000 (9.44 किमी) से 42,000 (12.80 किमी) फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
