*लक्ष्मीपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश्वरी पटेल बैठेंगी आमरण अनशन पर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लक्ष्मीपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश्वरी पटेल बैठेंगी आमरण अनशन पर*
नौतनवा महाराजगंज। दबंगों की दबंगई से परेशान पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी पटेल 25 अप्रैल से करेंगी अनशन।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश्वरी पटेल विगत 15 वर्षों से नौतनवा नगर पालिका की सरोजिनी नगर मोहल्ले में परिवार के साथ रहती हैं विगत कुछ दिनों से उनका विवाद पड़ोसी से चल रहा है राजेश्वरी पटेल ने उप जिलाधिकारी नौतनवा को पत्र देकर अवगत कराई है कि करीब 2 वर्ष पूर्व संजय नायक नामक व्यक्ति हमारे घर के सामने मकान बनवा कर रहा है संजय नायक ने पहले अपने घर की दीवार तोड़कर हमारे सहन की भूमि के तरफ जबरिया दरवाजा निकला इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने उसका दरवाजा बंद नहीं करवाया और हमारे पति को उसके साथ 151 में चालान कर दिया उसके बाद संजय नायक बाहर चला गया मेरे पति 151 के मुकदमे की पर भी निरंतर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में करते रहे लेकिन वह कभी भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ विगत एक सप्ताह पूर्व वह अपने घर आया है और आते ही मेरे परिवार के लोगों को गाली गुप्ता देना शुरू कर दिया एक सप्ताह के अंदर तीन बार हमको पुलिस का सहारा लेना पड़ा बीते रविवार की रात जब मेरा पूरा परिवार सो रहा था उसे समय अपने सहयोगियों के साथ उसने मेरा गेट तोड़ दिया जानकारी होने पर थानाध्यक्ष से लेकर के पुलिस अधीक्षक तक हमको गुहार लगानी पड़ी तब जाकर नौतनवा पुलिस मौके पर आई और संजय नायक को पड़कर थाने ले गई मेरा मुकदमा भी लिखा गया लेकिन जमानत कराकर वापस आने के बाद दूसरे दिन फिर उसने मेरा गेट तोड़ना शुरू कर दिया एक बार पुनः मुझको पुलिस का सहारा लेना पड़ा पुलिस के आने के बाद उसके सहयोगी भाग जाते हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि संजय नायक को नौतनवा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है यदि पुलिस ने पहले ही न्याय संगत कार्रवाई किया होता तो आज ऐसी भयानक स्थीति पैदा नहीं होती।मेरे पति अध्यापक हैं। करीब आठ माह से उत्पन्न विवाद के दौरान मेरे पति को हार्ट अटैक भी आ चुका है किसी तरह दवाई इलाज करने के बाद अपने पति का जान बचा पाई हूं उसके बाद भी लगातार मेरा विरोधी दबंगई करता जा रहा है मेरे पति डिप्रेशन में है कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है यदि 24 घंटे के अंदर पूर्व की भांति मेरे टूटे हुए गेट को इस स्थान पर खड़ा नहीं कराया गया तो 25 अप्रैल से अपने घर के दरवाजे के सामने परिवार के साथ आमरण-अनशन पर बैठेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
