*महराजगंज,24 अप्रैल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आईटीएम चेहरी में चल रहे मतदान प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज,24 अप्रैल 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आईटीएम चेहरी में चल रहे मतदान प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया*
जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न कक्षों में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से बात की और उनसे मतदान के दौरान विभिन्न चरणों की जानकारी ली। साथ ही कक्ष में मतदान कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था के बारे भी पूछा। जिलाधिकारी महोदय ने पीठासीन अधिकारी के अधिकार और दायित्व की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया आपलोगाें पर निर्भर है। अतः प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और तनिक भी लापरवाही न करें।
जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि हमे हमारे अधिकार लोकतंत्र के कारण प्राप्त हैं और चुनाव लोकतंत्र का आधार है। इसलिए चुनाव ड्यूटी से बचने के बजाय हमे इसमें उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने का प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी महोदय ने प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया कि प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति काफी अच्छी रही है और जो लोग बिना समुचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं, उनके अप्रैल के पूरे माह का वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सीय और दिव्यंगता के आधार पर चुनाव ड्यूटी से अवमुक्ति हेतु मेडिकल और दिव्यांग बोर्ड का गठन किया गया है।
प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी दो सत्रों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक चला। प्रत्येक सत्र में 500 मतदान कार्मिकों को 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एक पीपीटी सत्र, वीडियो सत्र और ईवीएम पर अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल टीम भी तैनात रही, ताकि किसी मेडिकल इमरजेंसी में आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल , वोटर के बूथ में प्रवेश से लेकर मतदान करने तक और उसके बाद ईवीएम को जमा करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रारूपों के विषय में भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम श्री बी.बी. सिंह, डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, पीडी श्री रामदरश चौधरी, डीआईओएस श्री अमरनाथ राय, एसडीएम सदर श्री रमेश कुमार, डीसी अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
