*नौतनवा–सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के जवानों ने गस्त के दौरान पिलर संख्या 526/18 के पास पिकअप पर लदे प्याज को पकड़ कर किया कस्टम के हवाले*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवा–सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के जवानों ने गस्त के दौरान पिलर संख्या 526/18 के पास पिकअप पर लदे प्याज को पकड़ कर किया कस्टम के हवाले*
सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी सुंडी के जवानों ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 526/18 के पास से पिकअप पर लदे प्याज सहित आरोपी को पकड़ कर कस्टम को सौंप दिया है।
सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि सुंडी बीओपी के जवान प्रतिदिन की तरह गश्त पर निकले थे।
भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 526/18 आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पास भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से एक पिकअप आता दिखाई दिया। जवानों ने तलाशी ली तो पिकअप पर पचास बोरी प्याज बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित सूर्या निवासी उस्मान नगर नगरपालिका नौतनवा बताया। बरामद पिकअप पर लदे पचास बोरी प्याज व आरोपी को नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
