*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार चिन्हित ईवीएम भंडारण कक्षों और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार चिन्हित ईवीएम भंडारण कक्षों और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया*।
जिलाधिकारी महोदय ने पांचों विधानसभा भंडारण कक्षों को देखा और निर्देशित किया कि सभी कक्षों को पूर्णतः सील करने की व्यवस्था करें। खिड़कियों को भी धातु की प्लेट से सील करवा दें। उन्होंने निर्धारित मानक के अनुसार ईवीएम की सुरक्षा हेतु सभी जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने भंडारण कक्षों के बाहर छतों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया, ताकि ईवीएम कक्षों के आस–पास अनावश्यक चहल–पहल को रोका जा सके।
इसके उपरांत दोनो अधिकारियों ने बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी महोदय ने सभी पार्किंग स्थलों के समतलीकरण करने और प्रत्येक पार्किंग के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट को अलग–अलग रखने का निर्देश दिया, ताकि जाम की स्थिति न पैदा होने पाए। उन्होंने बैरिकेडिंग को भी मजबूत और व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा, डिप्टी आरएमओ श्री विवेक सिंह , ईओ नगर पालिका श्री आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
