*परसामलिक—जेल से छूटने के बाद आरोपी ने बलात्कार पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परसामलिक—जेल से छूटने के बाद आरोपी ने बलात्कार पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी*
घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। पीड़िता ने न्यूज़ एंटी करप्शन संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि करीब 1 वर्ष पूर्व मेरे साथ बलात्कार की घटना हुई थी अब आरोपी जेल से छूटकर बाहर आ गया है और लगातार मुकदमे में सेल समझौते के लिए दबाव बना रहा है बीते शुक्रवार की रात आरोपी ने रास्ता रोक लिया और सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगा न करने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता स्थानीय थाने पर गई लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया शनिवार को क्षेत्राधिकार नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी से मिलकर न्याय की गुहार लगाइए इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष परसा मलिक प्रिंस कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़िता प्रतिशोध में शिक़ायती पत्र दे रही है फिलहाल जांच की जा रही है मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
