*उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी खबर–आग ने मचाया तांडव–चंद मीटर पर है नौतनवा गैस एजेंसी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी खबर–आग ने मचाया तांडव–चंद मीटर पर है नौतनवा गैस एजेंसी*
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नौतनवां नगर पालिका में स्थित गैस गोदाम के पीछे लगी भीषण आग अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो गैस गोदाम में भी लग सकती है। बताया जा रहा है कि इस समय गैस गोदाम में काफी संख्या में भरा हुआ गैस सिलेंडर मौजूद है। यदि ऐसा हुआं तो भीषण तबाही मच सकती है।आग गैस गोदाम में न लगने पाए इसके लिए क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी थाना प्रभारी नौतनवां मनोज राय दल बल के साथ मौके पर मौजूद है और हर सम्भव आग पर काबू पाने के लिये प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले आग बैरिहवा गांव के पास से शुरू हुई है वहां से तबाही मचाती हुई नौतनवां गैस गोदाम के पीछे तक पहुंच चुकी है।
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
