*राजस्व कर्मियों की गलती का शिकार हो गया राम लखन दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजस्व कर्मियों की गलती का शिकार हो गया राम लखन दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा*
नौतनवा महाराजगंज। विगत कुछ दिनों से एक गडही की नीलामी को लेकर चर्चा में आए राजस्व कर्मियों की साजिश का शिकार आखिरकार राम लखन को हो जाना पड़ा। नीलामी के नाम पर राम लखन से पैसा लेने वालों के खिलाफ भले ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना हुई हो लेकिन निर्दोष राम लखन के खिलाफ अंततः सोनौली पुलिस ने कथित रूप से दुर्गावती नामक महिला की तहरी पर धारा 352 504 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया बताते चलें की विगत कुछ माह पूर्व सुकरौली उर्फ अरघा में स्थित एक गडही की नीलामी नायब तहसीलदार द्वारा नौतनवा तहसील में की गई नीलामी के समय गांव में स्थित जिस पोखरी को मौके पर दिखाया गया वह पोखरी राजस्व अभिलेख में नाली के रूप में दर्ज है और जो आराजी नंबर राजस्व अभिलेख में गडही के रूप में दर्ज है वह नदी में विलीन हो चुकी है बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद जिस पोखरी को दिखाकर नीलामी की गई थी उसमें राजस्व कर्मियों तथा इस गांव के निवासी लेखपाल के मुंशी द्वारा गाड़ही की नीलामी कम पैसे में कराने के लिए के अधिकारियों के नाम पर सुविधा शुल्क लिया गया था। जब नीलामी लेने वाले राम लखन को इस बात की जानकारी हुई की राजस्व कर्मियों ने जिस गडही की नीलामी की गई है वह आराजी नंबर नदी में विलीन हो चुका है यह जानने के बाद राम लखन अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा था। और अपना पैसा पानी के लिए विगत काफी दिनों से तहसील का चक्कर लग रहा था जब राजस्व कर्मियों ने देखा कि अब सच्चाई से पर्दा उठ चुका है और हम लोग अधिकारियों की कार्रवाई के जद में आ सकते हैं तो एक साजिश के तहत राम लखन को गाड़ी पर कब्जा दिलाने के लिये लेखपाल के प्राइवेट मुंशी को आगे कर पैमाइश का एक नाटक किया गया और उसके द्वारा बताया गया कि मौके पर जिस जमीन में सेमर के पेड़ मौजूद हैं यही जमीन राजस्व अभिलेख में गडही ही दर्ज है इसमें मौजूद पेड़ कटवा कर गडही की खुदाई करवा कर मछली पालन करवा सकते हो राम लखन उसके झासे में आ गया और पेड़ को किसी ठेकेदार के हाथ बेच दिया गया जिसको ठेकेदार ने अपने आदमियों से कटवा दिया बाद में पता चला कि जिस पेड़ को काटा गया है वह पेड़ दुर्गावती के पति सदा वृक्ष आदि के नाम दर्ज आराजी नंबर में मौजूद है मामले को आगे बढ़ता देख कटे पेड़ को आधार बनाकर राम लखन व नीरज के खिलाफ बुधवार को दुर्गावती पत्नी सदावृक्ष की तहरीर पर सोनौली कोतवाली में धारा 352 504 506 3(१)घर व ३(२)५ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल अभिषेक सिंह ने कहा कि दुर्गावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
