*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों के लिए दान अथवा क्रय के माध्यम से भूसा संग्रहण के विषय में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों के लिए दान अथवा क्रय के माध्यम से भूसा संग्रहण के विषय में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई*।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी एसडीएम/बीडीओ से तहसीलवार और ब्लॉकवार भूसा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देश दिया कि अभी–अभी गेहूं फसल की कटाई पूरी हुई है। इसलिए सभी एसडीएम/बीडीओ तत्परता दिखाते हुए पर्याप्त मात्रा में भूसा का संग्रहण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को 10 मई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भूसा प्राप्त करना अपेक्षाकृत आसान है। इसलिए पशुपालन विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए गोवंशीय पशुओं के लिए भूसा भंडारण को पूर्ण करे। अगर बाद में गोआश्रय स्थलों पर भूसे की कमी मिलती है तो जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में कुल भूसा संग्रहण का लक्ष्य 27652.4 कुंतल है, जिसमे दान के माध्यम से 8295.72 कुंतल और क्रय के माध्यम से 19356.68 कुंतल भूसा संग्रहण का लक्ष्य है। अबतक जनपद में दान के माध्यम से 4269 कुंतल है, जबकि क्रय के माध्यम से कुल भूसा संग्रहण 2274.77 कुंतल किया गया है। जनपद में विभिन्न गोआश्रय स्थलों 1887 गोवंश संरक्षित हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीवीओ डॉ यू.एन. सिंह सहित सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
