*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एफएसटी टीमों के साथ किया बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एफएसटी टीमों के साथ किया बैठक*।
बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एफएसटी द्वारा की जब्ती की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए वाहनों की जांच सघन करने और जब्ती की कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यदि कहीं पर एफएसटी टीमों को यदि संसाधनों की आवश्यकता है या किसी प्रकार की समस्या है तो जिलास्तर पर अवगत कराएं। तत्काल संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा और समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। लेकिन एफएसटी टीमों द्वारा बरामदगी नही होना, किसी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने एफएसटी टीमों को स्वतः संज्ञान लेकर भी बरामदगी की कार्यवाही का निर्देश दिया, ताकि शुचितापूर्ण चुनाव को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध वाहनों के सघन तलाशी का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि एफएसटी टीमों द्वारा जब्ती में वृद्धि को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि एफएसटी टीमों के पुलिस अधिकारी संबंधित थानों से समन्वय कर जब्ती कार्यवाही को तेज करें। उन्होंने जांच की संख्या में वृद्धि और तलाशी को सघन करने का सख्त निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने संदिग्ध दो पहिया, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और बसों की तलाशी का भी निर्देश दिया। साथ ही दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय कर कार्यवाही के लिए भी कहा।
01 मई की रात में औचक निरीक्षण में फरेंदा विधानसभा में तैनात एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट/अवर अभियंता नलकूप मनीष प्रताप सिंह के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक और एफएसटी टीमों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
