चार राउंड हुई फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट में लगी गोली,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ब्रेकिंग=सिद्धार्थनगर–विवादित जमीन पर आम तोड़ने को लेकर हुई फायरिंग–चार राउंड हुई फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट लगी गोली*
चार राउंड हुई फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट में लगी गोली,जबकि दो अन्य को छू कर निकली गोली।
घायल 42 वर्षीय ओमप्रकाश त्रिपाठी का चल रहा है इलाज उसकी हालत खतरे से बाहर।
दूसरे पक्ष मोहन कुमार निषाद के हाथ में भी है चोट उसका दावा उसे भी लगी है गोली।
विवादित जमीन पर आम तोड़ने को लेकर हुआ दो पक्षों में जमकर बवाल।
मोहन कुमार निषाद और हरिओम त्रिपाठी के परिवार के बीच हुआ यह विवाद।
काफी देर तक दोनों तरफ से चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर दोनों पक्षों का एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझारी के टोला पिपरा का मामला।
दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीन को लेकर चल रहा है विवाद।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
