*नौतनवा की महिला हुई साइबर क्राइम के ठगी का शिकार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवा की महिला हुई साइबर क्राइम के ठगी का शिकार*
नौतनवा महाराजगंज। साइबर क्राइम करने वाले लोगों के ठगी का शिकार हुई। जानकारी के अनुसार नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर मोहल्ला निवासी प्रमिला पत्नी सुमन को सोशल मीडिया के माध्यम से नटराज पेंसिल पैकिंग करने के लिए एक विज्ञापन देखा जिसमें लिखा था घर बैठे कमाएं।कमाई के लालच में प्रमिला ने उसे पर दिए हुए नंबर पर कॉल किया जिस पर कॉल रिसीव करने वाले ने उससे पैसे की मांग की उसके ऊपर भरोसा जताते हुए उसने शनिवार को 650 रुपए तथा रविवार को₹2500 और सोमवार को 2550 रुपए उसके दिए हुए नंबर पर भेज दिया जब उसके द्वारा सोमवार को पुनः और पैसे की मांग की गई। पैसा ने देने पर उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी गई। तब महिला को विश्वास हुआ की मैं ठगी का शिकार हो गई ठगी की शिकार महिला सोमवार को दोपहर नौतनवा थाने पर शिकायत करने के लिए गई वहां से उसे 1930 नंबर पर फोन करने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया। अपना पैसा वापस पाने के लिए इधर-उधर भटक रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
