*बरेली—जांच में व्यक्ति निकला बेगुनाह–कोर्ट ने किया बाईज्जत बरी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बरेली—जांच में व्यक्ति निकला बेगुनाह–कोर्ट ने किया बाईज्जत बरी*
बरेली से एक अजीब और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है,एक 15 साल की लड़की ने एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया और मामला दर्ज करवाया,पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया,पॉक्सो सहित कई गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया। व्यक्ति चार साल छ महीने आठ दिन कुल 1653 दिन जेल में रहा, जांच में आरोपी व्यक्ति बेगुनाह निकला कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया।
अपर सेशन जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने एक अलग फैसला सुनाया,उन्होंने केस करने वाली लड़की को दोषी मानते हुए अब उतने ही दिन जेल में रहने की सजा सुनाई है जितना वह व्यक्ति रहकर आया है,साथ ही 5 लाख 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ये पैसा पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा।
फैसला एकदम जायज है। सजा का यह प्रावधान हो तो स्वाभाविक रूप से गलत केस लगाने की हिम्मत करने वाले पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
