*पंकज चौधरी के पर्चा दाखिला में ढोल नगाड़े के साथ जाएंगे सहकारी समिति से संबध किसान- सतीश त्रिपाठी=*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पंकज चौधरी के पर्चा दाखिला में ढोल नगाड़े के साथ जाएंगे सहकारी समिति से संबध किसान- सतीश त्रिपाठी=*
नौतनवा। महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने कहा है कि पंकज चौधरी के पर्चा दाखिला में समिति से अधिकृत लगभग हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे। सतीश त्रिपाठी ने आज क्षेत्र में दौरा करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की आंधी तो चल ही रही है पंकज चौधरी का तूफान चल रहा है। ऐसी दशा में किसानों का उत्साह देखा गया हैl किसानों के उत्साह को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि पंकज चौधरी 11000 पार हैं । सहकारी सरकारी क्रय विक्रय समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने आज अरघा ,महुआ, श्यामकाट,खनुवा, बरगदही , गनवरिया, सेखवानी, सिहाभार, नेबुआ, आदि का दौरा करते हुए किसानों को न्योता दिया कि वह पंकज चौधरी के पर्चादाखिला में भारी संख्या में पहुंचकर हौसला अफजाई करें।श्री त्रिपाठी ने कहा कि निवर्तमान सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ही देन है कि आज सहकारी समितियों पर खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।उनके द्वारा नामित अध्यक्षों द्वारा उचित रूप से वितरण कराया जा रहा है। ऐसी दशा में सभी लोग उनके हौसला को आफजाईं करें और निर्धारित समय से पहुंचकर पर्चादाखिला में शामिल हो ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
