*आबादी के बीच में घूम रहे सुअरों से परेशान है मोहल्ले को लोग जता रहे बीमारी फैलने की आशंका*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आबादी के बीच में घूम रहे सुअरों से परेशान है मोहल्ले को लोग जता रहे बीमारी फैलने की आशंका*
नौतनवा महाराजगंज। आबादी के बीच में घूम रहे सुअरों से परेशान मोहल्ले के लोग भयानक बीमारी की आशंका जाता रहे हैं आपको बताते चलें की नौतनवा नगर पालिका के सरोजिनी नगर मोहल्ले में बनैलिया माता स्थान के दक्षिण तरफ घनी आबादी के बीच में प्रतिदिन झुंड बनाकर दर्जनों की संख्या में सूअर घूम रहे हैं जिससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। उन्हें सुअरों की गंदगी से फैलने वाले भयानक बीमारी की आशंका सता रही है इस संबंध में पशुपति वरुण तुलसी गौतम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन भी से इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है कई बार मोहल्ले के लोगों ने सूअर पालकों से कहां की इनको आबादी क्षेत्र के बाहर रखें लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनका पक्ष जाने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
