*प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों में मारपीट दो घायल मौके पर पहुंची पुलिस*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों में मारपीट दो घायल मौके पर पहुंची पुलिस*
नौतनवा महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी और प्रेमिका की परिजनों में उस समय मारपीट हो गई जब प्रेमिका प्रेमी के घर में पाई गई। जानकारी के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही ग्राम सभा के दो अलग-अलग टोलों के हैं। और दोनों दो अलग-अलग समुदाय से हैं। दोनों के बीच में कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हो गई जिसको लेकर परिवार मे अन्तर्कलह शुरू हो गया। इससे तंग आकर प्रेमिका प्रेमी के घर चली गई इस बात की जानकारी जब उसके गांव के लोगों को हुई तो यह बात गांव वालों को बुरी लगी और लड़की को किसी भी तरह से गांव वापस लाने का प्रयास करने लगे लेकिन प्रेमिका के घर वाले उसमें बाधक बन रहे थे। शुक्रवार को देर शाम प्रेमिका के गांव के कुछ लोग प्रेमी के घर लड़की को लाने गए तो प्रेमी के घर वालों ने प्रेमिका को अपने घर में न होने की बात कह दी लेकिन थोड़ी देरी के बाद ही प्रेमिका प्रेमी के घर में से ही बाहर निकली उसे घर में से निकलता देख प्रेमिका के गांव से गए लोग आक्रोश में आ गए और मौके पर गाली गुप्ता शुरू हो गया देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई किसी तरह प्रेमिका के गांव के लोग उसे उसके घर लेकर के आए और इस बात की जानकारी स्थानी पुलिस को हो गई देर शाम प्रभारी निरीक्षक मनोज राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे घटना की जानकारी ली चुकी मामला दो समुदाय के बीच का था इसलिए पुलिस देर रात तक गांव में मौजूद रही समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था और ना तो किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि दोनों पक्ष को समझा बूझकर मामला शांत कर दिया गया है। *वही इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरे घटना की जानकारी है घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है तहरीर मिलेगी तो निश्चित है कार्रवाई की जाएगी।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
