*सीएम ने बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का किया दर्शन, चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए किया कामना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सीएम ने बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का किया दर्शन, चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए किया कामना*
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान काशीपुराधिपति से चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की। सीएम के आगमन के मद्देनजर विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। इसके बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर पीएम के वाराणसी में प्रस्तावित रोड-शो व नामांकन की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान पीएम के रोड-शो को ऐतिहासिक व भव्य बनाने की रणनीति तैयार की।
रविवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का विधिविधान से पूजन-अर्चन व जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। वहीं कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सोमवार 13 मई को पीएम के रोड-शो के लिए सीएम फिर वाराणसी आएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
