*प्रेक्षक श्रीमती गुरमीत कौर सापरा एवं पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा लोकसभा चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए स्ट्रांग रूम, एवं वेयरहाउस,पोलिंग पार्टी रवानगी आदि स्थलों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रेक्षक श्रीमती गुरमीत कौर सापरा एवं पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा लोकसभा चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए स्ट्रांग रूम, एवं वेयरहाउस,पोलिंग पार्टी रवानगी आदि स्थलों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश*
प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सापरा और पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर महराजगंज में स्ट्रांग रूम, इवीएम वेयर हाउस, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल आदि का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया।
प्रेक्षकगण ने कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभावार स्ट्रांग रूम को देखा। उन्होंने स्ट्रांग रूम आदि की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी आदि को देखा। इसके उपरांत दोनो प्रेक्षक ने पोलिंग पार्टी रवानगी और मतगणना स्थल को भी देखा। साथ ही ईवीएम के प्रेषण और प्राप्ति की व्यवस्था की भी जानकारी जिलाधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी के समय आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया।
प्रेक्षकगण ने निर्वाचन तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और जिलाधिकारी महोदय को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अपने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकगण ने अभिलेखागार और सभागार को भी देखा और अभिलेखों के व्यवस्थित रख–रखाव व सभागार की साज–सज्जा पर प्रसन्नता व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





