*लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त क्रमिकों के साथ विकास भवन सभागार में किया बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त क्रमिकों के साथ विकास भवन सभागार में किया बैठक*
।।प्रशिक्षण एवं कार्मिक।।
आज दिनांक 14 मई 2024 को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण महोदय द्वारा विकासखंड में कार्यरत समस्त कार्मिकों यथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि, खंड प्रेरक, मनरेगा लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक विकास भवन सभागार में की गई।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मतदान कार्मिकों के होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 21 मई 2024 से 25 मई 2024 तक में विभाग वार कार्मिकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने, मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं यथा रैम्प, शौचालय रनिंग वाटर सहित, पेयजल की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, बिजली एवम पंखा की व्यवस्था, पार्टी रवानगी तथा पोलिंग पार्टियों के पहुंचने एवं विकास खण्डों पर मतदान दिवस के दिन अतिरिक्त कार्मिकों (जो मतदान ड्यूटी में नहीं लगे हैं) को ब्लॉक मुख्यालय पर ही रखे जाने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए।
बैठक में संतोष जनक उत्तर प्रस्तुत न करने के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिसवा श्री राधेश्याम को कठोर चेतावनी निर्गत करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए अनुपस्थित कार्मिक खंड प्रेरक श्री कुंवर प्रताप सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्वेता चतुर्वेदी तथा अनुराग कुमार चौबे कंप्यूटर ऑपरेटर को यथोचित कार्रवाई करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश निर्गत किए गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
