प्रेक्षक (सामान्य) श्रीमती गुरदीप कौर सापरा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 16 मई 2024, प्रेक्षक (सामान्य) श्रीमती गुरदीप कौर सापरा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में प्रेक्षक महोदया ने सभी नोडल अधिकारियों से बिंदुवार उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों और उनपर किए जा रहे उपायों के बारे में पूछा। जिलाधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि क्रिटिकल और वल्नेरबल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मतदान कार्यों में लगे सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य मतदानकर्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। इनके अतिरिक्त होमगार्डों, पीआरडी जवानों, 85+ वृद्धों और दिव्यांगो को भी पोस्टल बैलेट आवेदन के आधार पर जारी किया गया है। उन्होंने प्रेक्षक महोदया को यह भी अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के सभी ऐप के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
प्रेक्षक महोदया ने ईवीएम/वीवीपैट, अन्य चुनाव सामग्री, मतदान कार्मिकों और ईवीएम परिवहन हेतु वाहनों की व्यवस्था, कार्मिकों के प्रशिक्षण, प्रत्याशियों के व्यय आदि की निगरानी व लेखांकन के बारे में भी संबंधित नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री जितेन्द्र पटेल द्वारा बरगदवा टी–प्वाइंट पर एसएसटी नाका लगाने के लिए कहा। पुलिस प्रेक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा ने एसएसटी और एफएसटी टीमों में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के बीच समन्वय रखते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रेक्षक महोदया ने कहा कि शनिवार से उनके द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा। सभी एआरओ और एसएसटी व एफएसटी टीमें और अन्य संबंधित अधिकारी सक्रिय रहकर आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। प्रेक्षकगण और आरओ के निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित करें। पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकार्मिकों का गहन प्रशिक्षण कराएं, ताकि मतदान के दिन गलती की आशंका को न्यूनतम किया जा सके। प्रेक्षक महोदया ने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो। इसके लिए हम सभी को अगले कुछ दिन साथ रहकर काम करना है। उम्मीद और पूर्ण विश्वास है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आप लोग चुनावों को सफलतापूर्वक संपादित करेंगे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रेक्षकगण को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने किया।
बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री रविराज खोगरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित सभी एआरओ और नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
